Raipur : शास. दू. ब.महिला स्नात. महाविद्यालय में “वित्तीय सशक्तिकरण” पर वेबिनार का आयोजन किया गया

0
160
Raipur: Shas. Du. B.Female Graduation. Webinar on “Financial Empowerment” was organized in the college.

होरी जैसवाल

Raipur : शास. दू. ब.महिला स्नात. महाविद्यालय रायपुर (छ. ग.) के राजनीति विज्ञान विभाग एवं AMFI(Association of mutual funds in India)के संयुक्त तत्वाधान में “वित्तीय सशक्तिकरण” पर एक वेबिनार आयोजित किया गया।

वेबीनार में महाविद्यालय की छात्राओं अधिकारियों के अतिरिक्त देश के लगभग सभी राज्यों से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने इसका लाभ उठाया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ किरण गजपाल ने वेबीनार का उद्घाटन एवं आशीर्वचन के साथ ही आर्थिक सशक्तिकरण की आवश्कता का महत्व बताया।

विभागाध्यक्ष डॉ सीमा खान ने बताया की प्रदेश के सबसे प्राचीन और विशाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं , आने वाली पीढ़ी एवं सभी वर्ग उम्र के लोगों को यह ज्ञान आवश्यक है।

विभागाध्यक्ष डॉ सीमा खान ने बताया कि जब हम देश के सर्वांगीण विकास और महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं तो उसके लिए पहली शर्त ”आर्थिक सशक्तिकरण ”का ज्ञान प्रत्येक के लिए आवश्यक है ।

प्रमुख वक्ता श्री सूर्यकांत शर्मा जी ने सभी वर्ग और उम्र के लोगों को आर्थिक सशक्तिकरण से परिचित कराया एवं संबंधित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी ।

अंत में विभाग की प्राध्यापक श्रीमती उज्ज्वला सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here