spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: गायक पं. विवेक शर्मा अब दिखेंगे हिंदी फिल्म से बड़े पर्दे...

RAIPUR: गायक पं. विवेक शर्मा अब दिखेंगे हिंदी फिल्म से बड़े पर्दे पर…

रायपुर: पॉपकॉर्न फिल्म्स के बैनर तले बनी “मेरी मां कर्मा” फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होगी जिसमे विवेक शर्मा अपनी गायिकी के साथ एक्टिंग करते नज़र आयेंगे। इस फिल्म में “धीना धीना मांदर बजाबो” हिंदी फिल्म में छत्तीसगढ़ी गाना है, इस बारे में पूछा गया तो विवेक का कहना था

यह एक पूर्ण पारिवारिक-एंटरटेनर फिल्म है। मेरी मां कर्मा की कहानी से आपको मोटिवेशन मिलेगा। मोटिवेशन भी ऐसा की आप अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की हिम्मत करेंगे। यह फिल्म दो भाषाओं में रिलीज हो रही है। पहला हिंदी और दूसरा छत्तीसगढ़ी।

मेरी मां कर्मा के बारे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यह एक महिला केंद्रित फिल्म है। इसके हिंदी गानों को जावेद अली, अनुराधा पौडवाल, शाहिद माल्या और साधना सरगम ने गाया है। इस फिल्म की सबसे अहम बात है की इसमें एक छत्तीसगढ़ी गाना भी है जो हमे उम्मीद है की पूरे भारत में छत्तीसगढ़ी बोली को एक नया मुकाम देगी जो आज की तारिख में पहले से एक नयी पहचान बना रही है गाना पॉपकॉर्न फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सुन सकते है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img