Raipur: संत राजाराम साहिब जी का 63 वां वार्षिक मेला 14 मार्च से शुरू…

0
315

रायपुर: संत शदाणी नगर बोरियाकला रायपुर स्थित पूज्य शदाणी दरबार सीर्थ में दिनांक 14 से 17 मार्च 2023 को सतगुरू संत राजाराम साहिब जी का 63 वीं वर्सी महोत्सव बढ़ी ही धुमधाम से आयोजित होगा जिसमें 14 मार्च, मंगलवार को प्रात: 09 से 11 बजे आशा दीदार, सुबह 11 बजे से यज्ञ हवन आरंभ होगा जिसमे 31 जोड़े हिस्सा लेंगे तत्पश्वात दोपहर 1:30 बजे सनातन धर्म के झंडे का ध्वजा रोहण होगा।

यह शदाणी श्रद्धालुओं का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव है, जिसमें सम्मलित होने के लिये पूरे विश्व से श्रद्धालुओं का आगमन पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर की धरा पर होता है। प्रथम सतगुरू शिव अवतारी स्वामी शदाराम साहिब जी (1708-1793) द्वारा विश्व कल्याणर्थ शदाणी दरबार की स्थापना लगभग 300 वर्ष पूर्व भारत के सिंध प्रांत में हुई। संत परम्परा का निर्वाह करते हुये आठ संत पीठाधीशों ने जीवमात्र के कल्यार्थ अपना जीवन समर्पित किया। सातवें पीठाधीश स्वामी राजाराम साहिब जी का 63वाँ वसीं महोत्सव का शुभारम्भ

14 मार्च, मंगलवार को शदाणी दरबार के पीठाधीश संतश्री डा. युधिष्ठिरलाल जी के मुख्य

यजमानी में एवं वेद संरक्षण समिति के अध्यक्ष आवय रामचंद्र शास्त्रीगल जी द्वारा वेद

मंत्रों द्वारा यज्ञ के साथ होगा। धर्म ध्वजा रोहण हरिद्वार से पधारे स्वामी गंगादास जी

उदासीन की अगुवानी में होगा। रात्रि 08 बजे से श्री रामचरित मानस का पाठ आरम्भ होगा।

तीनों दिन प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजन कीर्तन का अभूतपूर्व आयोजन रखा गया है।

दिनांक 16 मार्च, गुरुवार को संध्या मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा एवं मुम्बई के कलाकारों द्वारा विशेष भजनों का भव्य आयोजन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here