RAIPUR: बस ने कार सवार डिप्टी मैनेजर को ठोकर मार दी. हादसे के बारे में डिप्टी मैनेजर ने बताया कि वे अपनी कार टाटा एल्ट्रास से बाल्को जा रहा था। Chhattisgarh : गायत्री मंत्र के साथ अनुराधा पौडवाल ने वातावरण को किया भक्तिमय
जोरा साई मंदिर के सामने पहुंचा था उसी समय पीछे से आ रही बस चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
एक्सीडेंट से कार रोड के डिवाईडर के उपर चढ है, और बम्फर क्षतिग्रस्त हो गया। डिप्टी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.