spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: ब्लू वॉटर खदान में डूबे तीसरे युवक की लाश मिली, SDRF...

Raipur: ब्लू वॉटर खदान में डूबे तीसरे युवक की लाश मिली, SDRF की टीम रात भर ढूंढती रही….

रायपुर: रायपुर एयरपोर्ट के पास नकटी गांव स्थित ब्लू वॉटर खदान में डूबे तीसरे युवक नदीम अंसारी का शव बरामद कर लिया गया है। दो मृतकों की लाश रविवार रात में ही निकाल लिया गया था। तीसरे शख्स का शव नहीं मिल पाया था। सोमवार सुबह से एसडीआरएफ ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया है। तीनों मृतकों की पहचान शाहबाज अंसारी, फैजल आजम और नदीम अंसारी के रूप में हुई है। यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है।

संडे मनाने गए थे युवक
जानकारी के मुताबिक बिरगांव, गाजीनगर निवासी नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी, फैजल आजम और असगर अली रविवार दोपहर के समय माना एयरपोर्ट की तरफ घूमने गए थे। एयरपोर्ट के सामने स्थित ब्लू वॉटर खदान में पानी भरा देखकर चारों नहाने के लिए उतर गए। पानी की गहराई का इन युवकों को अंदाजा नहीं था। चारों नहाते हुए गहरे पानी में चले गए। जिसमें से एक युवक बाहर आ गया लेकिन बाकी तीन की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन युवक डूब गए। जबकि असगर पानी से बाहर निकलने में कामयाब रहा। पानी से निकलने के बाद असगर ने वहां आसपास के लोगों को साथियों के डूबने की जानकारी दी।

SDRF ने निकाली तीसरी लाश
SDRF की टीम रात भर लाशों को ढूंढती रही। रात में शाहबाज अंसारी और फैजल आजम की लाश निकाल ली गई थी लेकिन नदीम अंसारी को ढूंढने में टीम रातभर लगी रही और सुबह लाश निकाली गई है।

दो महीने में दूसरा हादसा

इसी साल अप्रैल के महीने में ब्लू वॉटर लेक में नहाते समय एक लड़के की डूबने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी शरील उपाध्याय(16) के रूप में की गई थी। वो 12वीं का छात्र था। साल 2019 में इसी जगह 19 साल के लड़के की डूबकर मौत हो गई। यह झील खदान बंद होने की वजह से बनी है और काफी गहरी है। प्राकृतिक स्त्रोत की वजह से इसका पानी नीला नजर आता है, इसलिए यह पिकनिक स्पाॅट बन गया है। संडे की शाम अक्सर यहां युवाओं का जमावड़ा होता है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img