Raipur: धड़ल्ले से फल फूल रहा नारा, भानसोज में नशे का व्यापार प्रशासन क्यों नहीं कर रही कार्यवाही…

Must Read

आरंग: आरंग और मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के नारा भानसोज समेत बहुत से गांव में धड़ल्ले से नशे का कारोबार फल फूल रहा हैं। नशे के सौदागर खुलेआम गांजा और शराब बेच रहे हैं। मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री के कारण युवा नशे की जद में आ रहे हैं और नशे की हालत में जगन्य अपराधों को अनजाम दे रहे हैं।

लगभग आज से 25 वर्ष पहले भानसोज एवं आसपास के ग्रामीणों के द्वारा नशे के विरुद्ध व्यापक आंदोलन चलाया गया था इसके बाद से भानसोज से शासन को शराब दुकान हटाना पड़ा था।

लेकिन आज की बात करें तो नशे के कारोबार ने भानसोज एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रात दोगुनी चार चौगुनी तरक्की कर ली है गली-गली मोहल्ले मोहल्ले में गांजा और शराब धड़ल्ले से बिक रहा है। शासन प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा नशे का कारोबार नहीं हो रही कार्रवाई नशे के सौदागरों के हौसले बुलंद ।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles