मुख्यमंत्री होंगे अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग में हर्ष
रायपुर: राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के हित में पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया है जिसमें धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग नेता श्री सूरज निर्मलकर को सदस्य मनोनीत किया है। इस परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे। निर्मलकर के नियुक्ति से पिछड़ा वर्ग समाज में हर्ष व्याप्त है। नियुक्ति का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कौशल चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर, पार्षद उमा निर्मलकर, रजककार् बोर्ड के सदस्य भुनेश्वर निर्मलकर, देवांगन समाज के अध्यक्ष चोवा राम देवांगन, संगठन के प्रवक्ता कुलेश्वर वर्मा, डॉ नरेश साहू, ओंकार सोनकर, धनीराम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश मानिकपुरी, गणेश ध्रुव, सुरेश नेताम, विजय निर्मलकर, रामायण रजक, आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक आरडी रजक, नंद कुमार राकेश, गगन कुंभकार, कमलेश देवांगन, धनीराम महंत आदि शामिल है।