रायपुर: पगारिया कांप्लेक्स में बुधवार रात एक साथ 10 दुकानों के ताले तोड़ने वाला चोर पकड़ा गया। उसने पुलिस और व्यापारियों के साथ घूम घूमकर दुकानों को दिखाया और ताले तोड़ने का तरीका भी बताया।
चेम्बर के अध्यक्ष अमर परवानी, पगारिया कांप्लेक्स के अध्यक्ष नरेश ठक्कर अमर परचानी ने पुलिस को साधुवाद दिया है। इस चोरी में चोर ने इन दुकानों से केवल नगदी ही चुराया था जो करीब 15हजार बताया गया है। लेकिन एक ही रात में 10 दुकानों के ताले टूटने से कारोबारियों में हड़कंप मचा था।