Raipur: पत्रकार कॉलोनी में एक पत्रकार के घर से लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर…

0
329

रायपुर: कचना हाउसिंग बोर्ड पत्रकार कॉलोनी 55 mig में एक वरिष्ठ पत्रकार के यहां चोरी की वारदात सुबह 4 से 5:00 बजे के करीब घटना को दिया अंजाम घर से 61999 का लैपटाप, चांदी के सिक्के नगद केस और अन्य सामान चोरों ने फ्रिज से कोल्डिग निकाल कर भी पिया जाते हुए घर के पीछे गंदगी की भी कर गया (पोटी) ऐसी वारदात कुछ दिनों पहले भी कुछ समय से इस कॉलोनी में हो रही है. जबकि आसपास में पुलिस अधिकारी शासकीय और बड़े अधिकारियों के बंगले हैं भी है.

घटना उस समय हुई जब रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे तो बाहर से दरवाजा बंद करके गए इस बीच देर रात से गाते लगा कर बैठे चोर ने घर के अंदर घुसकर के घर में एक कमरे में सोए परिवार के कमरे को बाहर से बंद कर चोरी के वारदात को अंजाम दिया पूरा मामला थाना खम्हारडीह का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here