रायपुर: प्रदेश के पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश पर इमरजेंसी लगाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 को राजपत्र में एक आश्चर्यजनक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में कलेक्टर को इस बात का अधिकार दिया गया है कि वे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर सकते हैं। बृजमोहन ने यह भी कहा कि अधिसूचना में जिस प्रकार की उस घोषणा की गई है उसके तहत यह निर्णय आखिर कौन करेगा कि अशांति पैदा करने की कोई कोशिश कर रहा है..? पूरा बयान जानने के लिए देखें वीडियो…!