होरी जैसवाल
रायपुर : आज दिनांक 7 जनवरी 2023 से तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर में किया गया। वार्षिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ किरण गजपाल के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से लेना चाहिए बड़ी संख्या में छात्राओं को भाग लेना चाहिए खेल से शारीरिक एवं मानसिक शक्ति प्राप्त होती है।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा अधिकारी डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर एवं खेल प्रतियोगिता की संयोजक डॉ शम्पा चौबे एवं समिति के सदस्य डॉ सीमा खान चंद्र ज्योति श्रीवास्तव नितिन पांडे के द्वारा किया गया । संयोजक डॉ शंपा चौबे ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन और अनुशासन से सफलता प्राप्त होती है। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सर्वप्रथम बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज एवं कबड्डी की प्रतियोगिता संपन्न हुई।