राजनांदगांव 12 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी कुल 4 जिले आते हैं।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र अंतर्राज्यीय सीमा से लगा हुआ है। जिसमें मध्यप्रदेश का डिन्डोरी, मण्डला व बालाघाट जिला तथा महाराष्ट्र का गोंदिया व गढ़चिरौली जिला आता है। इसी तरह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, उत्तर बस्तर कांकेर जिला सीमा में लगा हुआ है।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव में अधिसूचना का प्रकाशन गुरूवार 28 मार्च 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार 4 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 8 अप्रैल 2024 अपरान्ह 3 बजे तक थी।
मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को संपन्न होगा। पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को होगी। वहीं गुरूवार 6 जून 2024 को तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा।