Ram Rahim : जेल से बाहर आया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम है नकली…HC में याचिका लेकर पहुंचे अनुयायी

Must Read

चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) की पहचान को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में दावा किया गया है कि जो राम रहीम इन दिनों यूपी के बागपत आश्रम में है वह नकली है. कोर्ट से राम रहीम की असली पहचान उजागर करने की मांग की गई है. याचिका राम रहीम के कुछ अनुयायियों की तरफ से दायर की गई है.

मामले की सुनवाई कल यानी सोमवार को होगी. याचिका में कहा गया है कि असली डेरा प्रमुख राम रहीम को अगवा कर लिया गया है. आरोप है कि राम रहीम को मार दिया गया है या फिर मार दिया जाएगा. ऐसा डेरा की गद्दी हासिल करने के लिए किया गया है. याचिका में हरियाणा सरकार, हनीप्रीति और सिरसा डेरा प्रशासक पीआर नैन को प्रतिवादी बनाया गया है.

Ram Rahim

याचिकाकर्ता का कहना है कि बागपत आश्रम में जो राम रहीम रह रहे हैं उनका हाव-भाव असली राम रहीम जैसा नहीं है. जबकि उनका कद पहले से एक इंच बड़ा है और पैर भी लंबा है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि जो राम रहीम बागपत के डेरे में रह रहे हैं वह अपने पुराने दोस्तों को भी नहीं पहचान पाए. याचिकाकर्ताओं का दावा है कि असली राम रहीम को राजस्थान के उदयपुर से अपहरण हो चुका है.

डेरे के इन श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला कि असली डेरा चीफ को किडनैप करने के बाद नकली को जेल में बिठा दिया गया। इस नकली को अब असली बनाकर डेरे की गद्दी हड़पने की कोशिश की जा रही है। डेरे की गद्दी के लिए असली डेरा प्रमुख को मारा जा चुका है या फिर मार दिया जाएगा। जेल में बंद नकली राम रहीम की जांच होनी चाहिए।

बता दें कि गुरमीत राम रहीम 2017 में दुष्कर्म के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. पिछले महीने उसे एक महीने की पैरोल मिली थी. पैरोल पर वह इस समय जेल से बाहर है और बागपत के आश्रम में रह रहा है. इससे पहले उसे अपनी बीमार मां को देखने के लिए भी पैरोल मिली थी.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles