Ranbir and Alia’s wedding: शादी की रस्में आज से शुरू

Must Read

Ranbir and Alia’s wedding: आखिरकार वो पल आ ही गया, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू होने जा रही हैं. जी हां, लव बर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्री वेडिंग फंक्शन्स आज से शुरू होंगे. 13 अप्रैल को कपल की मेहंदी सेरेमनी होगी. शादी के फंक्शन्स शुरू होने से पहले ही रणबीर कपूर का घर पूरी तरह से सज चुका है.

Ranbir and Alia’s wedding:

आलिया भट्ट का अपार्टमेंट भी उसी बिल्डिंग में है, जिसे फूलों और लाइटों से सजाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्री-वेडिंग फंक्शन्स की रसमें सुबह से ही शुरू हो सकती हैं. ऐसे में हर किसी को सिर्फ बॉलीवुड के मोस्ट परफेक्ट कपल रणबीर और आलिया के वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरों का इंतजार है.

Ranbir and Alia’s wedding:

रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के साथ वास्तु में सात फेरे लेंगे. इस बिल्डिंग में आलिया और रणबीर दोनों के ही अपार्टमेंट हैं. वेडिंग डे से पहले 12 अप्रैल को वास्तु को लाइटों से रौशन कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वास्तु के कई वीडियो और फोटोज वायरल हैं, जिनमें आप रणबीर के घर को रोशनी से जगमगाता हुआ देख सकते हैं.

Ranbir and Alia’s wedding:

अपने भाई के सिर पर सहरा सजते देखने का सपना हर बहन का होता है. रिद्धिमा कपूर भी अपने भाई की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए रिद्धिमा 12 अप्रैल को अपने पति और बेटी संग मुंबई आ गई हैं. एयरपोर्ट पर जब उनसे रणबीर की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हां मिलेंगे जल्दी.

Ranbir and Alia’s wedding:

रणबीर और आलिया एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं. अब शादी करके दोनों अपने प्यार को मुकम्मल करने जा रहे हैं. फैंस दोनों के लिए बेहद खुश हैं. अब हर किसी को रणबीर और आलिया का वेडिंग लुक देखने का इंतजार है. फिल्मों में तो आलिया कई बार दुल्हन बन चुकी हैं, लेकिन रणबीर कपूर की रियल लाइफ दुल्हन बनकर आलिया कितनी खूबसूरत लगती हैं, ये देखने के लिए हर किसी की नजरें उनपर टिकी हुई हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles