spot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशउत्तराखंड में रेड अलर्ट, UP-CG के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की...

उत्तराखंड में रेड अलर्ट, UP-CG के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है…उत्तराखंड में रेड अलर्ट, UP-CG के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है…वहीँ, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से बारिश जारी है। जिसके चलते व्यास नदी उफान पर है। कई जगह लैंडस्लाइड हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद हो गईं। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं उत्तराखंड में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए उत्तराखंड के छह जिलों देहरादून, टेहरी गढ़वाल, पौडी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

उधर रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। शनिवार को 2 और शव बरामद हुए। अब तक कुल 7 शव बरामद किए गए हैं। 4 अगस्त को लैंडस्लाइड में 25 लोग दब गए थे।

दिल्ली में रविवार को गर्मी और उमस रहने का अनुमान है। IMD के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यूपी, छत्तीसगढ़ के भी कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img