रायपुर, 26 जनवरी 2024 : मुंगेली जिले में 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और आगामी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली तथा नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि कौशिक ने कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास एवं खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को उन्मुक्त आसमान की ओर छोड़ा। परेड कमांडर जितेंद्र कुंभकार एवं परेड उप कमांडर दीपक तिवारी के नेतृत्व में 12 प्लाटून दलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभागीय योजनाओं की आकर्षक झांकी का हुआ प्रदर्शन
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित समारोह में नृत्य संगीत के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जो कि दर्शकों के ध्यान आकर्षण का विशेष केन्द्र बना रहा।
स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बी.आर. साव स्कूल मुंगेली के छात्र-छात्राओं ने सतनाम और मनखे-मनखे एक समान के संदेश के साथ पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही के विद्यार्थियों ने विकसित भारत और शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक विविधता की थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया।
बेहतर नृत्य प्रस्तुति के लिए स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बी.आर. साव स्कूल मुंगेली ने प्रथम स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही ने द्वितीय स्थान और शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों से जुड़ी आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में जिले के शहीद आनंद सिंह, शहीद नरेन्द्र साहू, शहीद संतोष पहारे, शहीद छत्रधारी जांगड़े, शहीद धनंजय सिंह राजपूत और शहीद राजकमल कश्यप के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अध्किारी-कर्मचारी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।