Road accident: गौरेला पेंड्रा मरवाही. मंगलवार की शाम केंदा के बंजारी मंदिर के पास कांग्रेस नेता की कार और पूर्व विधायक रामदयाल उइके की कार आपस में टकरा गई। कार सवार पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को मामूली चोटे आई है।
Road accident:
दरसल,चकरभाठा के कांग्रेस नेता और प्रदेश महामंत्री विजय वर्मा मंगलवार की शाम अपने साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। उनकी कार केंदा स्थित बंजारी मंदिर के पास पहुंची थी। तभी सामने से पूर्व विधायक रामदयाल उइके की कार बिलासपुर की ओर जा रही थी। घाटी की ढलान पर पूर्व विधायक का ड्राइवर वाहन को संभाल नहीं पाया। उसने सड़क की दूसरी ओर जाते हुए कांग्रेस नेता विजय की कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
Road accident:
दोनों कार में सवार लोगों को मामूली चोटे आई है। घटना की सूचना पर केंदा चौकी में जवान मौके पर पहुंच गए । वही पूर्व विधायक दूसरी कार की व्यवस्था कर बिलासपुर पहुंचे। कांग्रेस नेता भी देर रात तक अपना कार्यक्रम निरस्त कर चकरभाठा लौट आए हैं। दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है।