*संवाददाता : सुमित जालान*
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी। जबकि दूसरी घटना में युवक डांस करते हुए बस की चपेट मे आ गया। दोनों ही मामले में वाहन चालक फरार हैं।
जानकारी अनुसार,पेंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम मझगवा निवासी 29 वर्षीय डालमन पड़वार बाइक क्रमाक CG 10 P 9452 में सवार होकर कुदरी से अपने घर मझगवा जा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे सेवरा के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी उसके परिजनो को दी। पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है।
वही दूसरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा का है । जहां करगीकला से धनोरा में रात करीब 9.30 बजे बारात पहुंची थीं। बारात पहुंचने के बाद युवक बस से उतरकर कर डांस कर रहा था। इसी समय बस का चालक बस को साइड कर रहा था। मगर युवक डांस करने में इतना व्यस्त था कि डांस करते करते बस की चपेट में आ गया। जिससे उसके सर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। वही बस चालक मौके पे बस छोड़कर भाग निकला है। मृत युवक करगीकला निवासी गया प्रसाद काशीपुरी (35) पिता स्व. पतिराम है। इस केस में भी पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है।