Road Accident : मध्य प्रदेश से सड़क हादसे की दर्दनाक जानकरी सामने आ रही है दरअसल बुरहानपुर में ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार दो छात्राओं की मौत हो गई। वहीँ ऑटो ड्राइवर ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक में सवार 8 मजदूर और ऑटो सवार 7 अन्य छात्राएं घायल हैं। यह हादसा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर विवेकानंद कॉलेज के पास मंगलवार सुबह 10 बजे हुआ। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद अस्पताल में भी भारी भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें :-देवताओं पर JNU वीसी का बयान ,कहा-कोई भी भगवान ऊंची जाति से नहीं, शिव भी SC/ST हो सकते हैं
वहीँ ख़बरों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी हपुर निवासी विनोद चौधरी ने बताया कि ऑटो और आयसर ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। बुरहानपुर से कॉलेज की ओर आ रहे ऑटो में 9 छात्राएं बैठी थीं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आयसर ट्रक में केले की कटिंग के लिए जा रहे 10-12 मजदूर थे। मजदूर शाहपुरा की ओर जा रहे थे। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
इस हादसे में ऑटो चालक दिनेश (40) पिता अर्जुन महाजन निवासी बंभाड़ा, छात्रा पूजा (19) निवासी बंभाड़ा, थाना शाहपुर और विद्या (19) पिता तुकाराम बारी निवासी बंभाड़ा थाना, थाना शाहपुर की मौके पर ही मौत हो गई।