अरविंद शर्मा
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा/लमना: थाना बांगो के अंतर्गत ग्राम लमना में भीषण सड़क हादसा (Road accident) कार व ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई है जिसमे 03 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि कार सवार रायपुर से मैनपाट जा रहे थे कार में तीन लोग सवार थे जो ग्राम लमना के पास नेशनल हाइवे 130 में दुर्घटना का शिकार हो गए।
सड़क हादसे (Road accident) में एक की मौत
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना बांगो इलाके के अधीनस्थ ग्राम लमना में सुबह करीबन 4 बजे डिजायर कार cg-04 md 5931 व विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक cg-15 ac 5199 की जोरदार भिड़ंत हो गई। डायल 112 को सूचना मिली कि ग्राम लमना के पास कार व ट्रक में भिड़ंत हो गई है कार में तीन लोग सवार है और एक कि मोके पर ही मौत हो गई है।जिस पर तत्काल डायल 112 में सवार जवान ने थाना प्रभारी राजेश पटेल को मौके की जानकारी दी जिस थाना प्रभारी ने हमराह स्टाफ को अवगत करा मौका पर भेजा गया।
वही घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,वही घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के द्वारा पोड़ी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।इस बीच थाना प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र घायलों का हालचाल पूछने पहुचे जहां एक और घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।कोरबा रिफर किये पर जाने तीसरे ने रास्ते मे दम तोड़ दिया।
सड़क हादसे (Road accident) में कार के परखच्चे उड़ गए
आपको बता दे कि कार सवार रायपुर से मैनपाट जा रहे थे इस दौरान कार में तीन लोग सवार थे। जानकारी अनुसार कार में ड्राइवर भी मौजूद था लेकिन कार को ड्राइवर के बजाय कार में सवार अन्य व्यक्ति चला रहा था।बताया जा रहा है कि कार की रफ़्तार बेहद तीव्र थी जिस वजह से कार चालक शायद विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को भांप नही पाया,जबकि ट्रक अपने साइड पर गतिमान था और कार एकाएक ट्रक के विपरीत साइड पर जा घुसी।
कार की रफ्तार तेज होने के कारण घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही अन्य दो लोगो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।इस बीच थाना प्रभारी की ततपरता से घायल दो लोगों को प्राथमिकी इलाज हेतु पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस के माध्यम से लाया गया पर उन्होंने भी दम तोड़ दिया।