नगर निगम रायपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर सड़क डामरीकरण कार्य प्रारम्भ, सभापति प्रमोद दुबे ने कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण विकास करवाने किया निर्देशित

0
283
नगर निगम रायपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर सड़क डामरीकरण कार्य प्रारम्भ, सभापति प्रमोद दुबे ने कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण विकास करवाने किया निर्देशित

रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के द्वारा में विभिन्न स्थानों टैगोर नगर, कटोरा तालाब, पेंशनबाड़ा, पंजाबी कॉलोनी, बैरन बाजार, शैलेन्द्र नगर आदि के विभिन्न प्रमुख मार्गो में सड़क डामरीकरण का विकास कार्य प्रारम्भ करवाया गया है.

नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने विभिन्न वार्डों में प्रारम्भ सड़क डामरीकरण के नवीन विकास कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. सभापति प्रमोद दुबे ने जोन 4 के सम्बंधित अधिकारियों को जोन के तहत विभिन्न स्थानों पर करवाये जा रहे सड़क डामरीकरण के विकास कार्यों को सतत मॉनिटरिंग करवाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से जनहित में जनसुविधा हेतु लोगों को सुगम आवागमन देने प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.

कार्य के निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने सड़क डामरीकरण का नवीन विकास कार्य प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस हेतु सभापति प्रमोद दुबे को हार्दिक धन्यवाद दिया. निरीक्षण के दौरान सभापति प्रमोद दुबे के साथ पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि बाकर अब्बास उपस्थित थे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here