RPF Constable: 20 हजार पदों पर भर्ती की अधिसूचना फर्जी, सरकार ने खंडन किया….

Must Read

इंटरनेट की दुनिया में कई बार फेक और झूठी खबर वायरल हो जाती है, जिसका सरकार समय-समय पर खंडन करती है. इसी सिलसिले में एक और उदाहरण सबके सामने आया है. हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि आरपीएफ में कांस्टेबल के 20 हजार पदों पर भर्ती निकली है. इस संबंध में सोशल और प्रिंट मीडिया पर फेक मैसेज प्रसारित किया जा रहा है. इस वायरल पोस्ट को लेकर सरकार के फैक्ट चेकर साइट PIB ने ट्वीट कर इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है.

क्या है इस वायरल मैसेज का सच?
सरकार के फैक्ट चेकर PIB ने इस वायरल मैसेज का सच बताया गया है. सरकार ने बताया कि इस तरह से वायरल हो रहा मैसेज पूरे तरीके से गलत है. सरकार ने इस वायरल मैसेज का खंडन किया है और इस दावे को फर्जी बताया है.

क्या है PIB फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या [email protected] पर मेल कर सकते हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles