Russia attacks Ukraine: यूक्रेन के ल्वीव शहर में रूसी मिसाइलों के हमलों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय गवर्नर ने यह जानकारी दी। मकसिम कोजित्स्काई ने कहा कि कुल चार हमले हुए, जिनमें से तीन सैन्य ढांचों पर जबकि एक हमला टायर की दुकान पर हुआ।
Russia attacks Ukraine:
उन्होंने कहा कि आपातकालीन दस्ते हमलों से लगी आग बुझाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। यूक्रेन के पूर्वी हिस्सों में रूस के चौतरफा हमलों के बीच पश्चिमी शहर ल्वीव शहर में ये हमले हुए हैं। ल्वीव दो महीने से जारी भीषण ंिहसा से काफी हद तक बचा हुआ है।