Sadhvi Ritambhara : उत्तर प्रदेश के कानपुर में निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) की तरफ से रामोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राम रूपी वेश धारण किए हजारों की संख्या में बच्च शामिल हुए। इसी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुई साध्वी ऋतंभरा ने हिन्दुओं से 2 बच्चों की सोच से बाहर आकर कम से कम 4 बच्चे पैदा करने का आह्वान किया।
दरअसल रामोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा, ‘हर हिंदू को अब 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए रखें और दो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिन्दू परिषद को सौंप देने चाहिए ताकि वह राष्ट्र यज्ञ में योगदान दे सकें। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए।’
Sadhvi Ritambhara
इसी के साथ इस दौरान साध्वी ने यह भी कहा कि, ‘रामोत्सव में हजारों श्रीराम स्वरूपों का वन्दन हुआ। इस सुंदर अवसर पर राम का भक्त होना सौभाग्य की बात है। रामभक्त बनने को रामत्व को धारण करना होगा, क्योंकि राम अपराजित पौरुष के प्रतीक हैं।’ आगे उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने हिन्दुओं को बांटा लेकिन श्रीराम का आचरण सम्पूर्ण समाज को एक करेगा।
Sadhvi Ritambhara
आप सभी को बता दें कि इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कथित लव जेहाद के मामलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक समय सीता माता के अपहरण को लेकर रावण का समूल नाश हुआ था और आज हमें लव जिहाद करने वालों को समूल रूप से कुचलना होगा, सिर्फ भगवान राम की सिर्फ पूजा से ही कुछ नहीं होगा।’