सक्ती : एसडीएम सक्ती रेना जमील ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी का औचक निरीक्षण

0
241
सक्ती : एसडीएम सक्ती रेना जमील ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी का औचक निरीक्षण

सक्ती 15 दिसम्बर 2022 : कलेक्टर कार्यालय की बैठक में सभी अधिकारियों को कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा निर्देश दिया गया था की ग्राउंड लेवल पर सभी अधिकारियों को जानकारी रहनी चाइए की उनके क्षेत्र में क्या गतिविधिया हो रही है इसी बीच ग्राम देवरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सक्ती ने मुख्य द्वार पर वाहन खड़े देख नाराजगी जताई।

उन्होंने वाहनों को हटवाकर पार्किंग में खड़ा कराने के निर्देश दिए। औषधि भण्डार कक्ष में पहुंच कर रिकार्डों को देखा और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम ने पैदल भ्रमण करके ओपीडी कक्ष, पर्ची काउण्टर पर मरीजों का हाल चाल जाना। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को बिना ड्रेस के पाए जाने पर फटकार लगाई।

बुधवार को रेना जमील प्राथमिक सवास्थ केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुची। वहां उन्होंने अस्पताल में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति के लिए रजिस्टर चेक किया। पर्चा पंजीकरण कक्ष से चौकीदार उपस्थिति मिले। इसके बाद उन्होंने आपातकालीन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों से बात की। मरीजों के हाल चाल को जाना। अधिकारियों को सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शौचालय, पेयजल सप्लाई का जायजा लिया।

औषधि स्टोर में एसडीएम ने रजिस्टर से दवाईयों को मिलान किया तो वह ठीक पाया गया। अस्पताल स्टाफ को एसडीएम ने ड्रेस में आने के निर्देश दिए। एसडीएम रेना जमील ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्रदेवरी में कोई बड़ी खामी नहीं पाई गई। व्यवस्था में ओर से ज्यादा सुधार लाने के लिए आदेश दिए है। जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here