सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 जनवरी 2024 : कोसीर परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्र छतौना में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण उपरांत अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है,
जिस किसी अभ्यर्थी-आवेदिकाओं को किसी प्रकार का कोई आपत्ति हो तो वे 24 जनवरी 2024 शाम 5.30 बजे तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में उपस्थित होकर दस्तावेज साक्ष्य सहित अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
दावा आपत्ति में किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा। केवल कार्यालयीन स्तर से हुई लिपिकीय त्रुटि पर दावा आपत्ति मान्य होगा। नियत तिथि व समय पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।