spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़मृत व्यक्तियों को जीवित बताकर पेंशन की राशि गबन करने वाले सरपंच...

मृत व्यक्तियों को जीवित बताकर पेंशन की राशि गबन करने वाले सरपंच सचिव दोनों गिरफ्तार

ढालेंद्र कुमार साहू

बालोद/गुंडरदेही : बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत काचांदूर के तत्कालीन सरपंच व सचिव द्वारा जनवरी 2022 में ग्राम पंचायत काचांदूर के मृत हितग्राहियों को जीवित बताकर 23 महीनों तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की ₹49350 की राशि को निकालकर गबन किए जाने की रिपोर्ट जनपद पंचायत गुंडरदेही के करारोपण अधिकारी केशव राम अहिर द्वारा लिखाई गई थी जिस पर गुंडरदेही पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 5/22 धारा 420 ,409 भारतीय दंड विधान कायम कर विवेचना में लिया गया थाl

उक्त प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए प्रकरण के आरोपी पंचायत सचिव दुर्गेश सोनी को थाना गुंडरदेही पुलिस के द्वारा 28 जुलाई को थाना लाकर पूछताछ करने पर ग्राम पंचायत कचांदूर के पूर्व सरपंच द्रोपदी चंद्राकर के सहमति से ग्राम काचांदुर के मृत हितग्राहियों को जीवित बताकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि ₹49350 को निकालकर गबन करना स्वीकार करने पर आरोपी ग्राम पंचायत कचांदूर की पूर्व सरपंच द्रोपदी चंद्राकर व सचिव दुर्गेश सोनी को 28 जुलाई को ही गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया हैl

उक्त प्रकरण को सुलझाने में थाना गुंडरदेही से सहायक उप निरीक्षक अरविंद साहू, सहायक उपनिरीक्षक लता तिवारी, आरक्षक पंकज तारम म. आरक्षक अरनिका ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img