सात दिवसीय माँ परमेश्वरी पूजा,देवांगन देवी महापुराण एवं निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम

Must Read

होरी जैसवाल

रायपुर : टिकरापारा मंडल देवांगन समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय माँ परमेश्वरी पूजा,देवांगन देवी महापुराण एवं निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में आज तीसरा दिन गोत्र उत्पत्ति की कथा प्रसंग सुनाया गया

सात दिवसीय माँ परमेश्वरी पूजा, देवांगन देवी महापुराण एवं निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम के तीसरा दिन देवांगन देवी महापुराण के कथा वाचक पंडित संतोष राव महाराज खरोरा वाले के द्वारा गोत्र उत्पत्ति की कथा सुनाया गया। जिसमे बताया गया की माता के हरेक अंग से देवांगन के गोत्र का जन्म हुआ हैं। और कृष्ण रूखमणी विवाह भी सम्पन्न कराया गया

इस कथा को श्रवण करने गरियाबंद जिला अध्यक्ष सोहन देवांगन,दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष धनुष देवांगन,रायपुर राज के सचिव सत्यनारायण देवांगन, देव कार्य खेवा पुस्तक के लेखक लक्ष्मण देवांगन,ब्राम्हणपारा मंडल अध्यक्ष विनोद देवांगन अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों और महिला पदाधिकारियों के सांथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे अंत में माता की आरती के साथ आज के कथा का समापन किया गया..उसके पश्चात बालक बालिकाओं का डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ग्रुप और एकल मिलाकर लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles