गुरुकुल महिला महाविद्यालय रायपुर द्वारा बरौदा में सात दिवसीय NSS शिविर आयोजन

0
197
गुरुकुल महिला महाविद्यालय रायपुर द्वारा बरौदा में सात दिवसीय NSS शिविर आयोजन

रायपुर : गुरुकुल महिला महाविद्यालय रायपुर द्वारा स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना तहत विधानसभा के पास ग्राम पंचायत – बरौदा में सात दिवसीय NSS शिविर आयोजन शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य किया गया।

इस अवसर पर NSS छात्राओं का उत्साह वर्धन करने के लिए जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्षा डोमेश्वरी वर्मा, शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी, एम.एस. पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, उत्तरा कमला भारती जनपद अध्यक्ष, संध्या तिवारी प्राचार्य गुरुकुल महिला महाविद्यालय, नीता वाजपेयी, दामिनी जागीरा सरपंच ग्राम पंचायत बरौदा, भागवत साहू उप सरपंच, ममता सिंह प्राचार्य बरौदा हाई स्कूल, शिक्षकगण व छात्राएं, ग्राम पंचायत बरौदा के समस्त पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्वसहायता समूह, मितानिन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here