Shanghai: लॉकडाउन के बाद पहली मौत, एक दिन में 3 लोगों ने दम तोड़ा

Must Read

शंघाईः आबादी के लिहाज से चीन का सबसे बड़ा शहर शंघाई इन दिनों कोरोना की तगड़ी मार झेल रहा है. रविवार को यहां तीन लोगों को मौत की पुष्टि की गई. स्थानीय प्रशासन का दावा है कि शहर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद कोरोना की वजह से हुई ये पहली मौत है. हालांकि ‘जीरो डेथ’ के दावे पर सवाल भी उठते रहे हैं. बताया जा रहा है कि 2019 में वुहान में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद शंघाई चीन का अब तक का सबसे संक्रमित शहर बन गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ढाई करोड़ की आबादी वाले शंघाई की म्यूनिसपल गवर्नमेंट के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई, उनमें दो महिलाएं और एक पुरुष है. महिलाओं की उम्र 89 और 91 साल जबकि पुरुष की उम्र 91 साल थी. इन लोगों को पहले से कई तरह की बीमारियां थीं, जिनमें हृदय रोग, डायबीटीज और हाई ब्लड प्रेशर शामिल हैं. इन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगवा रखी थी. बताया गया कि इन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद हालत गंभीर होती चली गई. बचाने के सभी प्रयास नाकाम हो गए.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles