Share Market: TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का शेयर निर्गम मूल्य पर पांच प्रतिशत की बढ़त…

0
196

नयी दिल्ली: टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लि. का शेयर बुधवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 197 रुपये पर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 206.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 5.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 5.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 207.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 5.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,791.94 करोड़ रुपये था।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 2.78 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 187 से 197 रुपये प्रति शेयर था। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की मौजूदगी 25 से अधिक देशों में है। पूर्ववर्ती टीवीएस ग्रुप द्वारा प्रर्वितत कंपनी अब टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here