Shimla : हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है. इस बीच शिमला के चौपाल कस्बे में शनिवार को भारी बारिश के कारण एक चार मंजिला इमारत के ढह जाने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने बारिश से पहले ही इमारत को खाली करा दिया था. इधर, हिमाचल के कई जिलों में भी भारी बारिश से लगातार जान माल का नुकसान हुआ है.
#WATCH | Himachal Pradesh: A four-storey building collapsed in Chopal town in Shimla amid heavy rainfall. The building was already vacated by the local administration pic.twitter.com/FiJbCLty9r
— ANI (@ANI) July 9, 2022
चार मंजिला इमारत के ढह जाने के बाद इलाके में भय का माहौल है. बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत की नींव पहले से ही कमजोर थी. बीते दिनों से हो रही बारिश से इमारत गिरने का खतरा पहले से बना हुआ था. इमरात में एक बैंक की शाखा और एक रेस्तरां चल रही थी. हालांकि, घटना के समय इस इमारत में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. प्रशासन ने पहले ही इमारत को खाली करवाया था.
यह भी पढ़ें :- Maharashtra : कुएं का पानी पीने से 47 लोग बीमार,तीन की मौत…सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को तेज और ज्यादा स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन दो दिनों में सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर जिलों और शिमला शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापक रूप से मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में एक या दो बार बेहद भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के कारण यातायात में बाधा, भूस्खलन के अलावा नालों, नदियों और अन्य जलाशयों में जल प्रवाह बढ़ने से अचानक बाढ़ आ सकती है. मौसम विभाग ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के कुछ हिस्सों सहित ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.