बीजेपी में शामिल होंगे चाचा शिवपाल सिंह यादव! ट्विटर पर दिया ये संकेत

Must Read

शिवपाल सिंह यादव: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अपने राजनीतिक जुड़ाव में बदलाव का स्पष्ट संकेत देते हुए अपनी ट्विटर कवर की तस्वीर बदल दी है.

शिवपाल ने ट्विटर हैंडल पर नई तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई और कैप्शन में लिखा, ‘हैं तैयार हम’.

शिवपाल सिंह यादव: बीजेपी में शामिल होने के लगाए जा रहे हैं कयास

शिवपाल के अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के साथ अपने सभी संबंध तोड़ने और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन या विलय का विकल्प चुनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हाल ही में शिवपाल यादव ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को फॉलो करना शुरू किया.

शिवपाल सिंह यादव: बीजेपी भेज सकती है राज्य सभा

गौरलतब है कि उत्तर प्रदेश में इसी साल जुलाई में राज्य सभा की 11 सीटें खाली हो रही हैं. इसमें से 7 से 8 सीटों पर BJP का जीतना तय माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल अब BJP की मदद से राज्य सभा जा सकते हैं. बताया यह भी जाता है कि शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से अपने बेटे आदित्य यादव को उतार सकते हैं. वो अपने बेटे को भी BJP से उतारने की फिराक में हैं.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12402/120

spot_img
spot_img

More Articles