Congress को झटका, जयवीर शेरगिल ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से दिया इस्तीफा

0
360
Congress को झटका, जयवीर शेरगिल ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) के नए अध्यक्ष का चुनाव 21 सितंबर तक होना है. इससे पहले पार्टी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्याग पत्र भेज दिया है. सोनिया गांधी को भेजे अपने त्याग पत्र में जयवीर शेरगिल ने लिखा है, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है, जो चाटुकारिता में लिप्त हैं तथा लगातार जमीनी हकीकत की अनदेखी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-Mercedes-benz: अगले पांच साल में कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील शेरगिल उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए 24×7 कानूनी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया था. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित संचालन समिति से इस्तीफा दिया था. आनंद शर्मा को हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े नेताओं में माना जाता है. उन्होंने अपने पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष को बताया है कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है, क्योंकि उन्हें पार्टी की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया गया.

यह भी पढ़ें :-धारदार हथियार से लड़की की हत्या, मां गंभीर रूप से घायल

आनंद शर्मा से पहले गुलाम नबी आजाद भी कांग्रेस को जम्मू कश्मीर में झटका दे चुके हैं. पार्टी आलाकमान ने गुलाम नबी आजाद को जम्मू कश्मीर में चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया था. लेकिन, इस समिति के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही गुलाम नबी आजाद ने जिम्मेदारी संभालने से मना कर दिया. आजाद के इस फैसले से जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है. वहीं, कुछ दिन पहले कांग्रेस को गुजरात में भी बड़ा झटका लगा था. गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे नरेश रावल और गुजरात से राज्यसभा सदस्य रहे राजू परमार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए इसे पहले लगभग एक साल की रस्साकशी के बाद युवा नेता हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here