Sidharth Kiara Reception: अब यह है सिड-कियारा का प्लान, ऐसे वेलेंटाइन वीक बिताएगा यह कपल

0
347

सिद्धार्थ आडवाणी और कियारा आडवाणी आखिरकार ऑफिशियली एक-दूसरे के हो गए हैं। कल यानि बीते मंगलवार को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हुए एक दूजे का हाथ हाम लिया। बीती शाम दोनों की शादी तो हो गई थी, लेकिन उनकी तस्वीरें सामने नहीं आई थीं। रात 9 बजे के आसपास जब दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आईं तो सभी की निगाहें उनपर ठहर सी गईं। दोनों अपनी शादी के जोड़े में बेहद ही प्यारे लग रहे थे। सभी सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी है। शादी के बाद अब सिड-कियारा के रिसेप्शन की डिटेल भी सामने आ गई है।

शादी के बाद अब इनका कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सारी डिटेल लिखी हुई है। इसमें शादी के कार्यक्रम की तारीख 5 फरवरी से 7 फरवरी दी गई है, साथ ही सिद्धार्थ और कियारा का नाम भी लिखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी के बाद रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में होना है। जिसके लिए कपल कियारा प्राइवेट जेट से 8 फरवरी को सिद्घार्थ मल्होत्रा के घर जाएंगी, तब यह कपल 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन देगा।

इसके बाद सिद्धार्थ और कियारा 10 फरवरी को मुंबई वापस आ जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद 12 फरवरी को मुंबई में यह कपल मीडिया इंडस्ट्री और अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखेगा। इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका-रणवीर समेत तमाम सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here