spot_img
HomeBreakingपंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा सिंधी समाज

पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा सिंधी समाज

रायपुर : देश दुनिया में चुनावी माहौल बना हुआ है वहीं सिंधी समाज भी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। संत कंवरराम पैनल के मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि 11 सितम्बर 2022 को होने वाले चुनाव में सिंधी समाज भी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है

जहां प्रत्याशियों में सिंधी पंचायत व समाज के लिए कुछ खास करने और नई सोच के साथ प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर रहे है वहीं दूसरी ओर मतदाताओं में भी इस सिंधी पंचायत चुनाव को लेकर बहुत उत्साहित हैं कि इस बार नए विजयी होने वाले पदाधिकारी सिंधी समाज के लिए अपने चुनाव के पूर्व किए गए वादों को बखूबी निभाएं इसी उम्मीद के साथ युवा वर्ग भी इस चुनाव में बड़चड़ कर सभी प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे है।

यह भी पढ़ें :-Murder : नशे में धुत नशेड़ियों ने युवक को छत से नीचे फेंका,इलाज के दौरान मौत

पूज्य सिन्धी पंचायत संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब रायपुर के चुनाव अधिकारियों एम.आर. मोटवानी, बबला होतवानी एवँ दिलीप केवलानी जी द्वारा एक विशेष बैठक पंचायत पदाधिकारियों डॉ. गोपाल दास सुन्दरानी, अनिल होतवानी, अप्पू वाडिया, महेश लहरवानी (बाला), राजकुमार पंजवानी एवँ इन्दू गोधवानी की उपस्थिति में आगामी कार्यकाल बाबत् होने वाले चुनावों हेतु आयोजित की गई।

जिसमें विचार विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से चुनाव कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई। सर्वप्रथम सदस्यों की सूची पर दावा आपत्तियों का निराकरण करते हुए पूरे 594 सदस्यों की सूची को सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवँ सह सचिव सहित कुल पांच पदों के लिए होगा।

चुनाव में प्रत्याशी केवल संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब का निवासी ही हो सकता है, संत कंवरराम नगर कटोरा तालाब के पूर्व निवासी जो वर्तमान में यहां निवासरत नही है उन्हें केवल मतदान की पात्रता होगी। वह प्रत्याशी नही हो सकते है।

अध्यक्ष हेतु अप्पू वाडिया, उपाध्यक्ष पद हेतु राजकुमार पंजवानी, सचिव पद हेतु इन्दू गोधवानी, कोषाध्यक्ष महेश लहरवानी, और सह सचिव पद हेतु जस्सू राहूजा ने चुनाव अधिकारियों एम. आर. मोटवानी, बबला होतवानी एवं दिलीप केवलानी के समक्ष अपना अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर भाऊ जियामल लहरवानी, पूर्व सचिव वरिष्ठ नाट्य निर्देशक जयप्रकाश मसंद, पूर्व पार्षद श्याम चावला, नरेश लहरवानी, संदीप बजाज,

रितेश जैसवानी, कमल जयसिंघानी, श्याम नानवानी, अनिल तोलवानी, किशोर पंजवानी, सुशील छाबड़ा, कन्हैया दादवानी, विक्की पंजवानी, रवि पंजवानी, संदीप शिवदासानी, राकेश पिंजानी, अब्बू डोडवानी, किशोर शिवानी, राजू जयपाल, जयराम संभवानी, घनश्याम कृष्णानी, सुरेश टहल्यानी, रितेश पंजवानी, नीलेश पंजवानी, मनोज वीरनानी, विशाल वीरनानी, गोल्डी वाधवानी, वल्लू लहरवानी, किशोर छबलानी, प्रिंस मेहंदी, दीपक शिवदासानी इत्यादि पूज्य पंचगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img