Smartphone : आखिरकार Moto E32s का इंतजार खत्म हो गया है और कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस है. यह स्मार्टफोन IP52 सर्टिफाइड है जो कि पानी अवरोधक बनाता है. इसके अलावा यह octa-core MediaTek Helio G37 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें यूजर्स को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट की सुविधा मिलेगी.
Smartphone :
Moto E32s स्मार्टफोन की कीमत मात्र 8,999 रुपये है और इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जबकि दूसरे मॉडल में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत मात्र 9,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन Misty Silver और Slate Gray कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी सेल 6 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसे Flipkart, Jio Mart, Jio Mart Digital और Reliance Digital से खरीद सकते हैं.
Moto E32s स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ओएस पर आधारित है और MediaTek Helio G37 प्रोसेसर पर काम करता हे. इसमें 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है और यह 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
Smartphone :
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है, जबकि 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं इसमें आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. कैमरा फीचर्स के तौर पर Portrait, Panorama, Pro और Night Vision मिलेंगे. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से आप 1TB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं.