Sports news : कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने दिखाया दम-खम

0
204
Sports news : कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने दिखाया दम-खम

रायगढ़(Sports news) 22 सितम्बर 2023 ; चक्रधर समारोह के अवसर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में 21 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 44 महिला पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिए। प्रतियोगिता में 45-50 किलोग्राम वजन में हरियाणा की मंजित-प्रथम रही। इसी तरह पंजाब की रविना-द्वितीय एवं ज्योति तृतीय तथा उत्तर प्रदेश की सिया तोमर चौथे स्थान पर रही।

इसे भी पढ़े :-CG News : कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत द्विवर्षीय कार्ययोजना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ली बैठक

इसी तरह 50 से 56 किलो ग्राम में आर.एस.पी.बी.की अंकुश प्रथम, पंजाब की रजनी द्वितीय एवं उत्तर प्रदेश की दिव्या तोमर तृतीय एवं प्रियंका चतुर्थ रही। 56 से 52 किलो ग्राम में हरियाणा की रीना-प्रथम एवं हंशिका-द्वितीय, राजस्थान की ज्योति-तृतीय एवं उत्तरप्रदेश की सिया तोमर चौथे स्थान पर रही। इसी तरह 62-72 किलो ग्राम में पंजाब से सिमरन-प्रथम, मंजू-द्वितीय, मनीषा-तृतीय एवं हरियाणा की संजु चौथे स्थान पर रही।

इसे भी पढ़े :-CG News : मोदी राज में आम जनता पर कर्ज हुआ दुगना, देश पर कर्ज 3 गुना, जनता की बचत घटकर हुई आधी-सुरेन्द्र वर्मा

प्रतियोगिता के दौरान एक टीम के विजेता को पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण-पत्र, मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। इसी तरह समस्त महिला प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, स्पोर्टस किट एवं नगद राशि भेंट किया गया। इस अवसर पर दिनेश जायसवाल, बलबीर शर्मा, बालकृष्ण डनसेना, आदिवासी विकास से बी.के.राजपूत, विष्णु अग्रवाल, जी.आर.कर्ष सहित बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here