श्रीनगर : गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं की बस, 7 लोगों की मौत, 25 घायल

0
134
श्रीनगर : गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं की बस, 7 लोगों की मौत, 25 घायल

श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी में बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ भोले बाबा के दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं की एक बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

घायलों को जम्मू की अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. भारतीय सेना, SDRF और पुलिस टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें :-UP में गर्मी का कहर : लू की चपेट में आने से अब तक 51 लोगों की मौत

रिपोर्ट के अनुसार, भक्त, भोले बाबा के दर्शन करने के लिए शिवखोड़ी की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक कुंजी मोड के पास बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि मृतकों की तादाद बढ़ सकती है. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं, मौके पर राहत बचाव के लिए कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- झूठ और षड्यंत्र की राजनीति करते है राहुल गांधी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here