राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 : चित्रकला में युवाओं ने दिखाया हुनर

0
382
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 : चित्रकला में युवाओं ने दिखाया हुनर

रायपुर, 28 जनवरी 2023 : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे युवा महोत्सव में युवाओं ने चित्रकला में अपना हुनर दिखाया। युवाओं ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विविध रंगों को उकेरा। युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन बार-बार कराये जाने का आग्रह किया।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन शनिवार को खेल संचालनालय के परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता में ‘छत्तीसगढ़ के संस्कृति पर आधारित चित्रकारी’ विषय पर 15 से 40 आयु वर्ग और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं ने हिस्सा लिया और अपनी सृजनात्मकता दिखाई।

यह भी पढ़ें :बीजापुर : 21वीं राज्य सीनियर बैंडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

धमतरी जिले के नगरी से आये प्रतिभागी परमेश्वर साहू ने ज़मीन पर बैठकर अपनी उम्दा चित्रकारी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

इसी प्रकार निबंध लेखन प्रतियोगिता में राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान विषय पर 15 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभागियों को 40 मिनट के समयावधि में अपनी लेखन क्षमता को प्रदर्शित किया। वही 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए जैविक खेती एवं उपयोगिता विषय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में 15 से 40 वर्ष और 40 से अधिक आयु के युवाओं ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here