मुंबई: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज 11 जुलाई को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में तेजी का रुख रहा। इसके चलते निवेशकों की आज शेयर बाजार से करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.34 और 0.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर रियल्टी, पावर, ऑटो और फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली हुई।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 27.43 अंक या 0.034% लुढ़ककर 79,897.34 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 8.50 अंक या 0.035% की गिरावट के साथ 24,315.95 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹1.27 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 जुलाई को बढ़कर 451.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 10 जुलाई को 450.05 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी आईटीसी (ITC) के शेयरों में सबसे अधिक 1.64 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), एशियन पेंट्स (Asian Paints), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और टाइटन (Titan) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई और ये 0.84% से लेकर 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) एनटीपीसी (NTPC) नेस्ले इंडिया (Nestle India) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयर क्रमश: 0.95% से लेकर 1.24% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।