होरी जैसवाल
बलरामपुर : आंधी तूफान ने राइस मिल को किया जमीदोज प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर में 1 जून को जबरदस्त आंधी तूफान और हल्की बारिश की शुरुआत हुई जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है ग्राम पंचायत बसंतपुर के हजारों घरों के खपड़े एवं काराकाट उड़ कर बिखर गए गिर गए वहीं सबसे बड़ी बात यह हुई की मनोज गुप्ता एवं सुनील गुप्ता का राइस मिल बंनकर तैयार हो चुकी थी जो सिर्फ छवाई
का काम बाकी था आंधी तूफान इतना जबरदस्त थी कि राइस मिल को ही जमींदोज कर दी पूरा राइस मिल गिरकर बिखर गया जिसमें राइस मिल मालिक को लगभग 50-60 लख रुपए का नुकसान हुआ होगा।
बसंतपुर से देव कृष्णा पांडेय डिजिटल मीडिया क्लिपर 28








