spot_img
Homeक्राइमSuicide By Hanging: रायपुर के अशोका रतन सोसाइटी में विदेशी युवती ने...

Suicide By Hanging: रायपुर के अशोका रतन सोसाइटी में विदेशी युवती ने किया सुसाइड

रायपुर: राजधानी के अशोका रतन सोसाइटी के एक फ्लैट में विदेशी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide By Hanging) कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवती ने अपने प्रेमी को सुसाइड से पहले वीडियो भी भेजा है। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, पंडरी थाना क्षेत्र स्थित अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में किर्गिस्तान निवासी टैटू आर्टिस्ट 25 साल की नीना बेदींनिस्को ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवती अपने बॉयफ्रेंड को सुबह साढ़े 4 बजे सुसाइड से पहले वीडियो भेजकर मांगी माफी और फिर आत्महत्या कर ली। मामले में पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

युवती मार्च 2023 को किर्गिस्तान से भारत आई थी। बीते 1 जुलाई से रायपुर के अशोका रतन सोसाइटी में रह रही थी। महिला लिव इन में अपने मित्र के साथ रह रही थी। महिला की इमरान फारूकी से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img