सुपरस्टार रजनीकांत के घर में भरा पानी, वीडियो सोशल मीडिया पर छाया…

0
216

आप तस्वीर में देख सकते हैं की चेन्नई के पॉश इलाके में स्थित रजनीकांत के घर में पानी भर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. तूफान का असर पूरे राज्य के देखा गया है. लोगों के घरों में घुटने तक पानी भरा है.

नहीं थे एक्टर घर में

बता दें की जिस समय बाढ़ का पानी सड़क से घर पर पहुंचा तब एक्टर घर में नहीं थे. रजनीकांत अभी चेन्नई से बाहर हैं. वह Tirunelveli में हैं, जहां नई फिल्म Thalaivar 170 की शूटिंग कर रहे हैं. घर में पानी भरने वाली वीडियो को उनके फैंस ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस पर फैंस की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here