सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को लगाईं फटकार, बाबा रामदेव बोले-हमारे खिलाफ षड्यंत्र हो रहा

0
248
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को लगाईं फटकार, बाबा रामदेव बोले-हमारे खिलाफ षड्यंत्र हो रहा

नई दिल्ली : योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज बुधवार को हरिद्वार में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि अलग-अलग मीडिया साइट्स पर एक खबर वायरल हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आप गलत प्रचार करेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। लेकिन हम कोई गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :-National Herald Case : भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार पर लगाए बड़े आरोप

कुछ डॉक्टरों ने एक समूह बनाया है जो लगातार योग, आयुर्वेद आदि के खिलाफ प्रचार करता है। अगर हम झूठे हैं, तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएं और हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं, लेकिन अगर हम झूठे नहीं हैं, तो उन लोगों को दंडित करें जो वास्तव में झूठा प्रचार कर रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से रामदेव और पतंजलि को निशाना बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here