सूरजपुर : आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आवेदन आमंत्रित

0
174
Surajpur: Application invited for Anganwadi assistant

सूरजपुर/22मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम में दिए गए प्रावधानों के तहत एतत द्वारा सूचित किया जाता है कि बाल विकास परियोजना सिलफिली में आंगनबाड़ी केंन्द्र के लिए सहायिका पद रिक्त होने के कारण इस पद की नियुक्ति की जानी है।

रिक्त पद नियुक्ति हेतु आवेदन 21 मार्च से 05 अप्रैल 2023 तक बाल विकास परियोजना सिलफिली में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज कर जमा सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

आ.बा. सहायिका नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र का नाम, परियोजना के लिए ग्राम महेषपुर 02, महेषपुर, के लिए आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त पद है।

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh : महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता 24 मार्च को

ऑगनबाडी सहायिका के पद हेतु न्युनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूर्णतः अषासकीय है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदिकाओं हेतु संक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध एवं जीवित जाति प्रमाण प्रत्र सलंग्न करना अनिवार्य होगा, तभी निर्धारित अंक का लाभ दिया जायेगा।

आवेदन के साथ सलंग्न दस्तावेज एवं फोटो आवेदिका द्वारा स्व प्रमाणित होना अति आवष्यक है। स्वप्रमाणित नहीं होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है जिस हेतु सम्पूर्ण जवाबदारी आवेदिका की होगी।

आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिषत सहित आवेदन के साथ जमा करें।

यदि प्रधानपाठक एवं विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी से सत्यापित अंको का गणना पत्रक संलग्न नहीं किया जाता है तो मुल्यांकन समिति द्वारा संबधित ग्रेड के न्यूनतम अंको से गणना कर प्रावधिक सूची जारी कर दी जावेगी इस संबंध में फिर आवेदिका का कोई दावा मान्य नहीं होगा। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here