spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़सूरजपुर : निःशुल्क हृदय रोग स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर आयोजन

सूरजपुर : निःशुल्क हृदय रोग स्वास्थ्य जांच परामर्श शिविर आयोजन

सूरजपुर, 07 अगस्त 2023 : कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह तथा वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. एल. ध्रुव के मार्गदर्शन में 12 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से 01:00 बजे तक जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में निःशुल्क हृदय रोग जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया जाना है।

जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज ओपीडी नम्बर 05 में उपस्थित होकर परामर्श देंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, तथा डा. सिंह ने जिले के समस्त लोगों से अपील किया गया है कि जितने भी हृदय रोग के संभावित मरीज हैं।

समस्त कैम्प में आकर इस सुविधा का लाभ उठावें। कैम्प हेतु रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी हेतु डॉ. दीपक जायसवाल मो नं. +91-9926408456 में संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img