सूरजपुर : कमलपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

Must Read

सूरजपुर/25 फरवरी 2023 : कमलपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को कलेक्टर इफ्फत आरा व एसपी रामकृष्ण साहू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर 21 दिवसीय निःशुल्क उपचार एवं सर्जरी शिविर का शुभारंभ किया। शुरुआती छः दिनों तक मोतियाबिंद सर्जरी के लिए आंखों की जांच के साथ ही विशेषज्ञों की टीम द्वारा मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर, एसपी ने पार्वती नर्सिंग कालेज में ओपीडी स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मरीजों से चर्चा कर हाल चाल जाना।

यह भी पढ़ें :-राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत मुंगेली जिले के कृषकों ने सीखा नवीन तकनीक से खेती करना

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लाइफ लाइन के तहत किए जा रहे नि:शुल्क शिक्षा चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी संबंधित विभाग के नोडल अधिकारियों को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।शिविर में आंख की जाँच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जाँच एवं सर्जरी, मुडे हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से नीचे), कटे फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी, दांत की जाँच एवं उपचार स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण किया जाएगा।

आज पहले दिन में शाम 5 बजे तक आंख से संबंधित बीमारी के लिए कुल वितरित टोकन- 317, कुल ओपीडी पंजीयन- 317, डॉक्टर द्वारा जाँच किये मरीजों की संख्या- 308, सर्जरी हेतु चयनित केश की संख्या- 82, लैब जांच किये कुल मरीजों की संख्या- 59, दवा वितरित किये गए मरीजों की संख्या- 71 एवं 49 मरीजों को उपकरण वितरण किया गया। कल से ऑपरेशन प्रारंभ होगी।

कलेक्टर एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा-

कलेक्टर सुश्री आरा, एसपी रामकृष्ण साहू ने टोकन काउंटर, पंजीयन काउंटर, ओपीडी काउंटर, बीमारियों के जांच काउंटर, लैब काउंटर, दवाई काउंटर, उपकरण वितरण काउंटर एवं प्री आप वार्ड, पोस्ट आप वर्ल्ड, ऑपरेशन एरिया कमलपुर रेलवे स्टेशन में किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पानी की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, शौचालय, भोजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अमला को सुरक्षा सहित मरीजों को आवश्यक जानकारी देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं एसपी ने मरीजों से चर्चा कर जाना हाल-चाल-

कलेक्टर आरा एवं पुलिस अधीक्षक साहू ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तहत चिकित्सा उपचार कराने आए परिजनों एवं बीमार व्यक्तियों से वार्ता कर वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं किसी प्रकार की समस्या एवं परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंम्बर +91-9820303974 पर अवगत करने कहा।

ओपीडी एवं ऑपरेशन की तिथि-

ओपीडी एवं ऑपरेशन की तिथिवार जानकारी इस प्रकार है आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी 25 फरवरी से 02 मार्च एव ऑपरेशन 26 फरवरी से 03 मार्च तक, कान की जांच एवं कान की सर्जरी 04 मार्च से 08 मार्च एव ऑपरेशन 05 मार्च से 09 मार्च तक, मुड़े हुये पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से नीचे) 10 मार्च से 12 मार्च एव ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, कटे फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी 10 मार्च से 12 मार्च एव ऑपरेशन 11 मार्च से 13 मार्च तक, दांत की जांच एवं उपचार 12 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएग एवं स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण 25 फरवरी से 02 मार्च तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :-राज्यपाल हरिचंदन ने डॉक्टर शेखावत के निधन पर शोक व्यक्त किया

लाईफ लाईन एक्सप्रेस में सुविधा लेने हेतु ओपीडी पंजीयन की सुविधा पार्वती नर्सिंग कॉलेज मदनपुर, सिलफिली में की गई है। सर्जरी योग्य मरीजों एवं उनके परिजनों के ठहरने खाने एवं परिवहन की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रबंधन के द्वारा कराया जायेगा। लाईफ लाईन एक्सप्रेस पंजीयन एवं ऑपरेशन की जानकारी हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं जैसे उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एवं सूरजपुर शहरी क्षेत्रवासीगण आयुष चिकित्सा अस्पताल सूरजपुर में ले सकते है।

यह भी पढ़ें :-राज्यपाल ने प्रदेश की दो सुविख्यात महिला कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत किये जाने पर बधाई दी

लाईफ लाईन एक्सप्रेस में होने वाली स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार से संबंधित जानकारी अपने विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, शहरी क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी समन्वय कर प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 9820303974 जारी किया गया है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ,संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, एसडीएम रवि सिंह, डीपीओ चंद्रबेस सिसोदिया, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह, जनपद सीईओ आकांक्षा त्रिपाठी, डीपीएम गणपत नायक, लाइफ लाइन एक्सप्रेस के अजय कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, सिस्टर रिता क्लीनिकल मैनेजर, ए पिंटो, मंगेश चंदन सहित जिले के जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles