सूरजपुर/23 जून 2023 : माननीय भानु प्रताप सिंह, अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) छ.ग. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, रायपुर द्वारा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की विभागवार जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 26 जून 2023 को समय प्रातः 11.00 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष सूरजपुर में आयोजित की गई है।
आप अपने विभाग अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी बजट प्रावधान सहित संलग्न निर्धारित प्रपत्रों में आज सायं 5.00 बजे तक इस कार्यालय को जानकारी (हार्ड एवं साफ्ट कॉपी) उपलब्ध कराते हुये उक्त बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर विस्तृत जानकारी के साथ उपस्थित होने का कष्ट करें।