ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा
रायपुर : खेल का हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर अत्यंत महत्त्वपूर्ण प्रभाव पडता है इसके महत्व और उद्देश्यों को और उजागर करते हुए पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, सिलफिली, जिला सूरजपुर (छ.ग.) में दिनांक 29/11/22,30/11/22, दिन मंगलवार और बुधवार को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
इस खेल प्रतियोगिता में बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसमें मुख्य रूप से 100 मीटर दौड़ (बालक बालिका), 200 मीटर दौड (बालक-बालिका), रस्सी कूद मटका दौड़, चम्मच दौड़ खो खो, कबडी, क्रिकेट, भाला फेंक, गोला फेंक, शतरंज, कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वयं ही खेल को निर्देशित व व्यवस्थित कर खेल का आयोजन किया एवं खेल के मुख्य नियम क्या है इनको जानते हुए खेल प्रतियोगिता का समापन किया इसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संख्या चंद्राकर, खेल प्रभारी उपेन्द्र कुमार रवि, अरूण कुमार दुबे व अन्य सहा. प्राध्यापकों का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ।